DSSSB PGT Answer Key out 2025 जारी: पूरी जानकारी और आपत्ति प्रक्रिया
DSSSB ने PGT पदों के लिए 22 से 26 सितंबर 2025 तक हुई ऑनलाइन परीक्षा की ड्राफ्ट उत्तर कुंजी जारी कर दी है। इस लेख में आप जानेंगे कि कैसे आप PGT इतिहास, कॉमर्स, फिजिक्स और अन्य विषयों की answer key download कर सकते हैं। साथ ही पढ़ें परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और महत्वपूर्ण निर्देश जैसे परीक्षा केंद्र पर क्या-क्या लेकर जाना था। अगर किसी उत्तर में गलती लगे तो आपत्ति कैसे दर्ज करें, यह भी बताया गया है। अंतिम तारीख से पहले अपना कार्य करें।