IND Vs PAK Highlights | Newsmeto

भारत ने पाकिस्तान को हराया: तिलक वर्मा, शिवम दुबे और रिंकू सिंह बने जीत के हीरो | IND vs PAK 2025

file 00000000554861fba17471b79c7a3a83

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत हासिल की। तिलक वर्मा और शिवम दुबे की बेहतरीन साझेदारी और अंत में रिंकू सिंह के विजयी शॉट्स ने मुकाबले को भारत के नाम किया। वहीं, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाज़ी ने पाकिस्तान की पारी को 113/1 से 146 ऑल आउट तक पहुंचा दिया।