Search Suggest

Khasi Kaise Thik Kare | खांसी का घरेलू उपाय

अगर सूखी खांसी से गले में खराश होने लगे जिसके चलते बच्चा खासते खासते परेशान हो जाए।

Khasi Kaise Thik Kare | खांसी का घरेलू उपाय

अगर आप अपने बच्चों की खांसी को दूर करना चाहते हो तो आप सही प्लेटफॉर्म पर पहुंच चुके हो।


जहां पर आप घरेलू उपायों से सबंधित जानकारी हिंदी भाषा में पा सकते है और अपने शारीरिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के प्रति जागरूक हो सकते हैं।


khasi kaise thik kare


घर में छोटा बच्चा हो तो कुछ ना कुछ दिक्कतें तो लगी रहती है। खासकर जब मौसम बदल रहा हो। अगर सूखी खांसी से गले में खराश होने लगे जिसके चलते बच्चा खासते खासते परेशान हो जाए

बच्चों की खांसी को दूर करने का आसान और घरेलू उपाय।

तो ऐसे में कुछ घरेलू उपाय है जिससे आप चुटकियों में अपने बच्चों के इस परेशान को दूर कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं 


किस प्रकार आप घरेलू उपाय का उपयोग करके अपने बच्चों की खांसी को दूर कर सकते हो।

1. साल से बड़े बच्चों के लिए

1 साल से बड़े बच्चों को एक चम्मच शहद खिलाने पर फायदा मिलेगा इससे सूखी खांसी से गले में कोई खराश नहीं होगी 


वही बच्चा अगर गर्म पानी से गरारे करने लायक है। तो उसे गर्म पानी से गरारे कराने से फायदा मिलेगा। इससे आपके बच्चे को आराम मिलेगा।

2. सूखी खांसी के लिए

सूखी खांसी होने पर नमी की आवश्यकता होती है। घर में ह्यूमिडिफायर ना हो और मौसम अच्छा हो तो बच्चे को गर्म पानी से नहलाए।


कोशिश करें कि बाथरूम पूरी तरह से भाप से भर जाए।

3. गर्म घी का प्रयोग करें

बच्चों की छाती पर गर्म घी लगाए। ग्राम घी छाती पर मले और चादर ओढ़ कर बच्चों को सोने के लिए कहीं इससे सूखी खांसी से जल्द छुटकारा मिलेगा।

4. हल्दी वाला दूध पिलाए

वही सुखी खांसी को दूर करने के लिए बच्चों को हल्दी वाला दूध भी पिलाए 


हल्दी में एंटीबैक्टीरियल एंटी वायरल एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं।


जो बंद नाक को ठीक करता है। इससे गले को भी आराम मिलेगा

5. ध्यान रखने योग्य बातें 

वही बच्चों को पानी की कमी होने पर भी उन्हें छोटी-छोटी दिक्कतें होती है। 


बहुत छोटा बच्चा है तो उसे कम से कम 1 से 2 गिलास पानी दिन भर में जरूर पिलाए।

6. अदरक और काली मिर्च का पाउडर का प्रयोग करें

बच्चों को आधा कप अनार के जूस में एक चुटकी अदरक का पाउडर या काली मिर्च डालकर पिलाए


यह सूखी खांसी में तेजी से असर दिखाता है दोस्तों आशा करते हैं कि आज का हमारा आर्टिकल आपको पसंद आया होगा 


ऐसी ही स्वास्थ्य वर्धक जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे पेज को फॉलो कर ले और यह जानकारी सभी लोगों तक शेयर करें।

Conclusion

दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल बच्चों की khasi ko kaise thik kare से संबंधित था।


अगर आपको इस आर्टिकल संबंधी कोई परेशानी आई है। तो आप हमारी वेबसाइट पर कमेंट के माध्यम से अपने सवालों  का जवाब का सकते है।

Post a Comment